नई दिल्ली :भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का 6 अगस्त को दूसरा मैच खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया को वेस्टइंडीज से 4 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब दूसरे मैच में भारतीय टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी कमर कस ली है.
भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा टी20 मैच गुयाना जॉर्जटाउन के प्रोविडेंस स्टेडियम में 6 अगस्त को खेलेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत के उच्चायुक्त डॉ. केजे श्रीनिवास ने गुयाना में इंडिया हाई कमीशन में भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्वटिर हैंडल से भारतीय उच्चायोग में इंडिया टीम प्लेयर्स की फोटो शेयर की है. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट की गई फोटो में डॉ. केजे श्रीनिवास के साथ टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच राहुल द्रविड़ हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ग्रुप तस्वीर में भारत के उच्चायुक्त के अधिकारीयों के साथ इंडिया टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी फोटो में ब्लैक किट पहने हुए हैं.
इन तस्वीरों के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा 'भारत के उच्चायुक्त डॉ. के.जे. श्रीनिवास ने दूसरे टी20 मैच से पहले गुयाना में भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया की मेजबानी की'. सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिकेट फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. प्रशंसक लगातार इन फोटो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के जीतने की कामना भी कर रहे हैं. अब तक इन फोटो को करीब 10 हजार लाइक मिल चुके हैं.