दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Heath Streak is still Alive : हेनरी ओलोंगा बोले- हीथ स्ट्रीक को तीसरे अंपायर ने बुला लिया - Heath Streak still alive with cancer

कैंसर से पीड़ित हीथ स्ट्रीक अभी भी जिंदा हैं और जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के मौत से जुड़ी सारी खबरें निराधार व फेक कही जा रही हैं..

Henry Olonga Comments Heath Streak was called by the third umpire
पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 1:26 PM IST

बुलोवायो : जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की मौत की फेक खबर आने के कुछ घंटों बाद ये जानकारी आयी है कि सोशल मीडिया में चल रही सारी खबरें फर्जी हैं. साथ ही वायरल हो रही खबरों की कोई सच्चाई नहीं है. कैंसर से पीड़ित क्रिकेटर अभी भी जीवित हैं. इस बात की जानकारी स्ट्रीक के करीबी दोस्त हेनरी ओलोंगा ने दी है और अपने पहले ट्वीट को गलत बताया है.

स्ट्रीक के करीबी दोस्त हेनरी ओलोंगा ने उनके जीवित होने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी मौत की खबर बिल्कुल फर्जी थी. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने अपने साथी दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के कथित निधन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. स्ट्रीक की मौत के बारे में ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद, ओलोंगा ने अपने पहले के ट्वीट का खंडन करते हुए इस जानकारी को साझा किया और कहा कि स्ट्रीक वास्तव में जीवित और ठीक हैं.

हेनरी ओलोंगा ने कहा-
"मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उनसे सुना है. तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है. वह बिल्कुल जिंदा हैं. "

पहले किया गया ट्वीट

आपको बता दें कि इसके पहले जिम्बाब्वे के महान क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद मंगलवार को निधन होने की खबर वायरल हो गयी थी, जिसके बाद कई लोगों ने शोक भी जता दिया था. हालाँकि स्ट्रीक के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हेनरी ओलोंगा और सीन विलियम्स जैसे कई खिलाड़ियों ने शोक संवेदना भी व्यक्त कर दी थी.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details