बुलोवायो : जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की मौत की फेक खबर आने के कुछ घंटों बाद ये जानकारी आयी है कि सोशल मीडिया में चल रही सारी खबरें फर्जी हैं. साथ ही वायरल हो रही खबरों की कोई सच्चाई नहीं है. कैंसर से पीड़ित क्रिकेटर अभी भी जीवित हैं. इस बात की जानकारी स्ट्रीक के करीबी दोस्त हेनरी ओलोंगा ने दी है और अपने पहले ट्वीट को गलत बताया है.
स्ट्रीक के करीबी दोस्त हेनरी ओलोंगा ने उनके जीवित होने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी मौत की खबर बिल्कुल फर्जी थी. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने अपने साथी दिग्गज क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक के कथित निधन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. स्ट्रीक की मौत के बारे में ट्वीट करने के कुछ घंटों बाद, ओलोंगा ने अपने पहले के ट्वीट का खंडन करते हुए इस जानकारी को साझा किया और कहा कि स्ट्रीक वास्तव में जीवित और ठीक हैं.