नई दिल्लीः साउथ अफ्रीफा ने आज वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. 3 वनडे मैचों सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 48 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी. लेकिन सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने विरोधी टीम को 4 विकेट और 123 गेंद से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.2 ओवर में 260 रन पर सिमट गई. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने 29.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर ही मैच पर कब्जा कर लिया. मैच के हीरो रहे साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 119 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जीताया. इस धुआंधार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
हेनरिक क्लासेन ने मात्र 54 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की. फास्टेस्ट सेंचुरी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के एबी डिविलीयर्स के नाम पर यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 31 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन हैं जिन्होंने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में 36 गेंद पर शतक जड़ा था. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में 37 गेंद पर शतक लगाया था. चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 1999 में 45 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए थे. वहीं, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर जिनके नाम 46 गेंद पर शतक मारने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में ये कारनामा किया था.