नई दिल्ली :अपनी इंजरी के चलते कई खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. अब इन खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं. इसी कड़ी में आईसीसी वनडे मेंस वर्ल्डकप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार हो रहा है. केएल राहुल अब अपनी चोट से उभर चुके हैं और उन्होंने टीम में वापसी करने के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद भारतीय टीम को उनकी कमी खलती रही है. अब इसी कमी को केएल राहुल वर्ल्डकप में पूरा कर सकते हैं. इसके लिए लोकेश राहुल प्रैक्टिस के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं.
मैदान पर पसीना बहा रहे केएल राहुल
NCA में केएल राहुल अभी भी रिहैब कर रहे हैं. केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल करने के पक्ष में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री हैं. इस दिग्गजों का ऐसा मानना है कि इससे टीम इंडिया और मजबूत होगी. केएल राहुल का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो को केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख 49 हजार लाइक मिल चुके हैं. इसमें केएल राहुल मैदान पर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल जिस तरह से अभ्यास कर रहे हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह खुद को एक विस्फोटक विकेटकीपर के तौर पर तैयार कर रहे हैं.