नई दिल्ली :न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया खूब सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस और दिग्गज क्रिकेटर टीम को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. तीन मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ 360 रनों का स्कोर बनाने वाले ओपनर शुभमन गिल ने हेड कोच राहुल द्रविड़ से इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. शुभमन गिल अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गिल ने इसके पीछे की वजह कप्तान रोहित शर्मा और किंग विराट कोहली के साथ अपने बंधन को बताया है. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ और शुभमन गिल की खास बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है. राहुल द्रविड़ वीडियो में शुभमन गिल के पिता के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि जब सलामी बल्लेबाज इतने बड़े नंबर नहीं ला रहे थे, 'पिछले एक या दो महीने से आप जिस फॉर्म में हैं, उससे आपके पिता को अब आप पर गर्व होना चाहिए'.
Shubman Gill Rahul Dravid : रिकॉर्ड ब्रेकर गिल और द्रविड़ की बॉन्डिंग, शुभमन ने फॉर्म के पीछे की बताई वजह - राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के न्यूजीलैंड पर 3-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रिकॉर्ड ब्रेकर शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया. गिल ने भी राहुल के सवालों के दिलचस्प जबाव दिए. शुभमन गिल ने अपनी शानदार फॉर्म के पीछे के सीक्रेट का खुलासा किया.
शुभमन गिल का रिकॉर्ड
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान दूसरा शतक जड़ा है. इससे गिल ने अब 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर आजम द्वारा हासिल की गई उपलब्धि की बराबरी की है. 24 जनवरी को इंदौर में खेले गए मैच में गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 78 गेंदों में 112 रन स्कोर किए, जिससे गिल ने अपना चौथा वनडे शतक और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाया है. इससे पहले हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गिल ने 208 रन बनाए थे, जिससे बाद शुभमन गिल वनडे मैच में दोहरे शतक तक पहुंचने वाले पांचवें भारतीय बन गए थे. रायपुर में दूसरे वनडे में गिल 40 रन बनाने के बाद अब इस सीरीज में उनके कुल रन 360 हो गए हैं. इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने 2016 में तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन जड़कर कुल 360 रन बनाए थे.
पढ़ें-IND vs NZ : होलकर स्टेडियम में फैंस ने मेनटेन किया जीरो वेस्ट, नहीं फैलाया कचरा