दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Dominica Ground Memories : 12 साल पुराने लम्हों को याद कर रहे राहुल व विराट, देखें वीडियो - भारत बनाम वेस्टइंडीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 12 साल पुरानी बातों व इस क्रिकेट के मैदान से जुड़ी बातों को साझा किया है....

Head coach Rahul Dravid and Virat Kohli Video about ground of dominica
हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली

By

Published : Jul 12, 2023, 11:12 AM IST

डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर करते हुए 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के उन लम्हों को याद किया है, जिसमें वह विराट कोहली के साथ आए थे. 12 साल बाद 2023 में फिर से दोनों खिलाड़ी इस मैदान पर एक साथ देख जाएंगे, हालांकि दोनों की भूमिकाएं बदल गई होंगी.

राहुल द्रविड़ ने अपने यादगार पलों को साझा करते हुए कहा कि 2011 में वह और विराट कोहली एक साथ इस मैदान पर खेलने के लिए आए थे और दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे. 12 साल बाद एक बार फिर हम यहां अलग-अलग भूमिकाओं में पहुंचे हैं. इतने दिनों की लंबी यात्रा काफी सुखद और कई अनुभवों को देने वाली है.

हेड कोच राहुल द्रविड़

वहीं विराट कोहली ने इस मैदान पर 2011 में खेली गई अपनी पहली सीरीज को खास बताया और कहा कि अब 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद दुबारा 12 साल बाद यहां खेलने आना काफी रोमांचित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह परिसर उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा.

विराट कोहली

आपको बता देंगे कुछ दिन पहले भी विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ के साथ अपने ही एक तस्वीर साझा करते हुए इस मैदान की अपनी पुरानी याद दोहराई थी.

आपको याद होगा कि 2011 में जब टीम इंडिया यहां पर टेस्ट मैच सीरीज खेलने आए थे तो राहुल द्रविड़ ने भी खिलाड़ी के रूप में टीम में मौजूद थे, जबकि विराट कोहली की यह पहली टेस्ट सीरीज थी. दोनों का यह वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है, जिसमें 12 साल बाद दोनों लोग डोमिनिका की मेमोरी को याद कर रहे हैं.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details