डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर करते हुए 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के उन लम्हों को याद किया है, जिसमें वह विराट कोहली के साथ आए थे. 12 साल बाद 2023 में फिर से दोनों खिलाड़ी इस मैदान पर एक साथ देख जाएंगे, हालांकि दोनों की भूमिकाएं बदल गई होंगी.
राहुल द्रविड़ ने अपने यादगार पलों को साझा करते हुए कहा कि 2011 में वह और विराट कोहली एक साथ इस मैदान पर खेलने के लिए आए थे और दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे. 12 साल बाद एक बार फिर हम यहां अलग-अलग भूमिकाओं में पहुंचे हैं. इतने दिनों की लंबी यात्रा काफी सुखद और कई अनुभवों को देने वाली है.
वहीं विराट कोहली ने इस मैदान पर 2011 में खेली गई अपनी पहली सीरीज को खास बताया और कहा कि अब 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद दुबारा 12 साल बाद यहां खेलने आना काफी रोमांचित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह परिसर उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा.