नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत ने नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को कड़ी शिकस्त दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लचर प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लचर बल्लेबाजी पर मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे हैं.
आपको बता दें कि, दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होगा. लेकिन, तीसरे दिन भारतीय टीम के स्पिनरों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए थे और टीम सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की टीम ने इसके बाद चार विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत हासिल की और बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा है कि हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए. उन्होंने कहा है कि दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता. लेकिन, तीसरे दिन का खेल शुरू होने के एक घंटे के भीतर जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी.