कोलंबो:भारतीय क्रिकेट टीम ने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से जीत मिली, जबकि मंगलवार को हुए दूसरे वनडे में तीन विकेट से बाजी अपने नाम की.
बता दें, पहले सूर्यकुमार यादव और फिर दीपक चाहर के अर्धशतकों की मदद से टीम को ये जीत मिली. हालांकि इस बात में बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि दूसरे वनडे में अधिकतर समय श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी था, लेकिन निर्णायक मौकों पर की गई गलतियों की वजह से मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा.
इस दौरान श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए काफी खफा नजर आए और जब मैच खत्म हुआ तो उन्होंने मैदान पर ही श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के साथ भिड़ने में देर नहीं लगाई. दोनों की तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.