दिल्ली

delhi

", "articleSection": "sports", "articleBody": "टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में टीम ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया. सीरीज का अंतिम मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा.कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम ने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से जीत मिली, जबकि मंगलवार को हुए दूसरे वनडे में तीन विकेट से बाजी अपने नाम की. बता दें, पहले सूर्यकुमार यादव और फिर दीपक चाहर के अर्धशतकों की मदद से टीम को ये जीत मिली. हालांकि इस बात में बिल्‍कुल भी संदेह नहीं है कि दूसरे वनडे में अधिकतर समय श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी था, लेकिन निर्णायक मौकों पर की गई गलतियों की वजह से मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा. pic.twitter.com/sUBY43Sk1x— cric fun (@cric12222) July 20, 2021 इस दौरान श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए काफी खफा नजर आए और जब मैच खत्‍म हुआ तो उन्‍होंने मैदान पर ही श्रीलंकाई कप्‍तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के साथ भिड़ने में देर नहीं लगाई. दोनों की तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.यह भी पढ़ें: कोलंबो वनडे: चाहर ने बल्ले से दिखाया जलवा, भारत 2-0 से आगेदरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे के बाद मिकी ऑर्थर के इस बर्ताव को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्‍गज रसेल आर्नोल्‍ड ने भी टिप्‍पणी की है.उन्‍होंने ट्वीट किया, कोच और कप्‍तान के बीच की बातचीत मैदान पर नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए. इस वीडियो में दासुन शनाका और मिकी ऑर्थर किसी बात पर जोरदार बहस कर रहे हैं. That conversation between Coach and captain should not have happened on the field but in the dressing room 🤔— Russel Arnold (@RusselArnold69) July 20, 2021 ऑर्थर कप्‍तान पर किसी बात को लेकर निशाना साधते नजर आए तो दासुन शनाका उन्‍हें अपनी तरफ से समझाने की हरमुमकिन कोशिश करते दिखे. इसके बाद मिकी ऑर्थर तमतमाते हुए मैदान से बाहर जाते नजर आए.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sports/cricket/head-coach-mickey-arthur-and-captain-dasun-shanaka-heated-argument-india-vs-sri-lanka/na20210721183316522", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2021-07-21T18:33:18+05:30", "dateModified": "2021-07-21T18:33:18+05:30", "dateCreated": "2021-07-21T18:33:18+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12529870-thumbnail-3x2-sri.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sports/cricket/head-coach-mickey-arthur-and-captain-dasun-shanaka-heated-argument-india-vs-sri-lanka/na20210721183316522", "name": "IND vs SL: भारत की जीत के बाद जब मैदान पर ही भिड़ गए श्रीलंका के कोच और कप्तान, Video Viral", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12529870-thumbnail-3x2-sri.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12529870-thumbnail-3x2-sri.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / sports

IND vs SL: भारत की जीत के बाद जब मैदान पर ही भिड़ गए श्रीलंका के कोच और कप्तान, Video Viral - Dasun Shanaka

टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में टीम ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया. सीरीज का अंतिम मुकाबला 23 जुलाई को खेला जाएगा.

Indian Cricket Team  Team India  Sri Lanka Cricket Team  कोच मिकी ऑर्थर  Mickey Arthur  कप्‍तान दासुन शनाका
भिड़ गए श्रीलंका के कोच और कप्तान

By

Published : Jul 21, 2021, 6:33 PM IST

कोलंबो:भारतीय क्रिकेट टीम ने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से जीत मिली, जबकि मंगलवार को हुए दूसरे वनडे में तीन विकेट से बाजी अपने नाम की.

बता दें, पहले सूर्यकुमार यादव और फिर दीपक चाहर के अर्धशतकों की मदद से टीम को ये जीत मिली. हालांकि इस बात में बिल्‍कुल भी संदेह नहीं है कि दूसरे वनडे में अधिकतर समय श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी था, लेकिन निर्णायक मौकों पर की गई गलतियों की वजह से मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा.

इस दौरान श्रीलंकाई टीम के कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए काफी खफा नजर आए और जब मैच खत्‍म हुआ तो उन्‍होंने मैदान पर ही श्रीलंकाई कप्‍तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के साथ भिड़ने में देर नहीं लगाई. दोनों की तनातनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:कोलंबो वनडे: चाहर ने बल्ले से दिखाया जलवा, भारत 2-0 से आगे

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे के बाद मिकी ऑर्थर के इस बर्ताव को लेकर श्रीलंका के पूर्व दिग्‍गज रसेल आर्नोल्‍ड ने भी टिप्‍पणी की है.

उन्‍होंने ट्वीट किया, कोच और कप्‍तान के बीच की बातचीत मैदान पर नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में होनी चाहिए. इस वीडियो में दासुन शनाका और मिकी ऑर्थर किसी बात पर जोरदार बहस कर रहे हैं.

ऑर्थर कप्‍तान पर किसी बात को लेकर निशाना साधते नजर आए तो दासुन शनाका उन्‍हें अपनी तरफ से समझाने की हरमुमकिन कोशिश करते दिखे. इसके बाद मिकी ऑर्थर तमतमाते हुए मैदान से बाहर जाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details