दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुख्य कोच द्रविड़ कोविड से उबरे, भारतीय टीम से जुड़े - एशिया कप 2022 में भारत

राहुल द्रविड़ कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए थे. बीसीसीआई ने इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अंतरिम कोच नियुक्त किया था.

Asia Cup 2022  Head coach Dravid recovers from covid  Head coach Dravid joins Indian team  india in asia cup 2022  india vs pakistan in asia cup 2022  एशिया कप 2022  मुख्य कोच द्रविड़ कोविड से उबरे  द्रविड़ भारतीय टीम से जुड़े  एशिया कप 2022 में भारत  एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान
Asia Cup 2022

By

Published : Aug 28, 2022, 4:12 PM IST

दुबई :मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोविड-19 (Covid-19) के लिए नेगेटिव पाए गए हैं और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं. महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए टीम की रवानगी से पूर्व नियमित परीक्षण में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं और दुबई में टीम से जुड़ गए हैं; द्रविड़ की गैरमौजूदगी में टीम के साथ मौजूद अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण भारत ए की तैयारियों को देखने के लिए बेंगलुरू लौट आए हैं.

यह भी पढ़ें:Asia Cup 2022, भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाए थे. बीसीसीआई ने इसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारत का अंतरिम कोच नियुक्त किया था. द्रविड़ 23 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घर में ही पृथकवास पर थे.

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी करके कहा था कि भारतीय टीम के मुख्य कोच में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. शाह ने विज्ञप्ति में कहा था, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशियाई कप 2022 के लिए टीम की यूएई के लिए रवानगी से पहले नियमित परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा, द्रविड़ बीसीसीआई की चिकित्सा टीम के निरीक्षण में हैं और उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं. कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने पर वह टीम से जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details