हर्षल-चहल का शानदार प्रदर्शन, भारत ने साउथ अफ्रीका को 48 रनोंं से हराया - दक्षिण अफ्रीका
भारत ने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया.
विशाखापट्टनम: भारत ने मंगलवार को विशाखापट्नम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की पारी 19.1 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल को तीन विकेट मिले.