दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरमनप्रीत कौर ने रनआउट विवाद पर कहा, यह योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन नियमों के तहत था - दीप्ति शर्मा और चार्ली डीन

इंग्लैंड और भारत के बीच हाल ही में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने जिस तरह से चार्ली डीन (Charlie Dean) को रन आउट किया उस पर काफी हंगामा हुआ. दीप्ति शर्मा के गेंद फेंकने से पहले ही डीन अपने क्रीज से काफी बाहर निकल गईं और दीप्ति शर्मा ने तुरंत उन्हें आउट कर दिया.

Harmanpreet on runout controversy  deepti sharma runout controversy  Harmanpreet Kaur  deepti sharma and Charlie Dean  Deepti Sharma  हरमनप्रीत कौर  रनआउट विवाद पर हरमनप्रीत कौर  दीप्ति शर्मा  दीप्ति शर्मा और चार्ली डीन  दीप्ति शर्मा रनआउट विवाद
Harmanpreet on runout controversy

By

Published : Sep 30, 2022, 6:10 PM IST

सिलहट: महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शुक्रवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में चार्ली डीन (Charlie Dean) को रन आउट करना भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं था, लेकिन यह खेल के नियमों के तहत था.

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाने पर रन आउट कर दिया था. इस तरह से रन आउट करना वैध माना जाता है लेकिन इसे खेल भावना नहीं माना जाता. महिला एशिया कप से पहले हरमनप्रीत ने दीप्ति का समर्थन करते हुए कहा कि अब इस विवाद को पीछे छोड़ने का समय है.

यह भी पढ़ें:चोटिल बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में

उन्होंने कहा, हम पिछले कुछ मैचों से इन बातों पर ध्यान दे रहे थे. वह क्रीज से काफी आगे निकल जा रही थी और अनुचित लाभ उठा रही थी, यह दीप्ति की जागरूकता थी (कि उसने रन आउट किया). भारतीय कप्तान ने कहा, यह योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन हर कोई वहां मैच जीतने के लिए खेल रहा था.

जब भी आप मैदान पर होते हैं तो आप किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस तरह से आउट करना नियमों के तहत था. हमें इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा. महिला एशिया कप के अपने पहले मैच में शनिवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details