क्राइस्टचर्च: भारतीय कप्तान मिताली राज का मानना है कि शेफाली वर्मा और रिचा घोष जैसी युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि उनमें शीर्ष स्तर पर चुनौती पेश करने की क्षमता है और पिछली कुछ श्रृंखलाओं से अगले महीने होने वाले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले टीम को अपना संयोजन तैयार करने में मदद मिली है.
इस विश्व कप को लेकर भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जाएगी,
मिताली ने कहा, "दीप्ती को बीसीसीआई और सिलेक्टर्स को द्वारा बीते दो एक दिवसीय के लिए उपकप्तान चुना गया था. वहीं हरमनप्रीत को विश्व कप के लिए उपकप्तान चुना गया है."
भारत ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में कुछ नई प्रतिभाओं को आजमाया. विश्व कप न्यूजीलैंड में चार मार्च से शुरू होगा.
कप्तानों की मीडिया कांफ्रेंस के दूसरे दिन मिताली ने कहा, "हमने टीम में कुछ युवा प्रतिभाओं को आजमाया और उनमें से अधिकतर ने दिखाया कि उनमें इस स्तर पर खेलने की क्षमता है. इनमें रिचा, शेफाली जैसी खिलाड़ी शमिल हैं, हमारे पास तेज गेंदबाजों में मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार हैं."
उन्होंने कहा, "इन सभी को काफी मैच खेलने को मिले हैं और इन श्रृंखलाओं से कप्तान के रूप में मुझे काफी मदद मिली कि वे टीम के संयोजन में कहां फिट बैठती हैं."
ये भी पढ़ें- PKL 2022 Finals: दिल्ली की दबंगई बरकरार, पटना को हराकर बनी प्रो कबड्डी लीग चैंपियन