दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Harmanpreet Kaur run out : 278 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुभव के बाद ऐसे आउट हो तो सवाल उठेंगे - वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. सेमीफाइनल में हार का कारण कप्तान हरमनप्रीत कौर का रनआउट होना रहा. वो इस तरह आउट हुई जैसे की वो नौसिखिया हों.

Harmanpreet Kaur run out in semi final against Australia
Harmanpreet Kaur

By

Published : Feb 24, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 7:37 AM IST

नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण में भारत के विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हार गई. इस हार का एक कारण रहा हरमनप्रीत का बेहद लापरवाह तरिके से रन आउट होना. वो मैच के 15वें ओवर में आउट हुई. जिस तरह से वो आउट हुई उससे उनपर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जब वो आउट हुई तो उनका बल्ला आगे नहीं बल्कि पीछे था.

हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) ऑस्ट्रेलिया के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी. उसने 34 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. पारी के दौरान हरमन ने छह चौके और एक छक्का भी लगाया. लेकिन 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी. हरमनप्रीत का बल्ला अगर आगे होता तो वो आउट होने से बच सकती थी. न ही उन्होंने डाइव लगाने की कोशिश की. आउट होने के बाद हालांकि उन्होंने बल्ले पर ही अपना पूरा गुस्सा निकाल दिया. उन्होंने बल्ले को जमीन में दे मारा.

इसे भी पढ़ें-India VS Australia Semi Final : रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल ( IND vs AUS Semifinal ) में हरमनप्रीत के इस तरह आउट होने से उनके अनुभव पर सवाल उठना लाजिमी है. हरमन में 151 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 136 पारियों में 3058 रन बनाए हैं. इसके अलावा 124 वनडे की 105 पारियों में 3322 रन भी उनके नाम है. हरमनप्रीत कौर 3 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं. टेस्ट की पांच पारियों में वो 38 रन बना चुकी हैं. इतने एक्सपीरियंस के बाद उनका सेमीफाइनल में आउट होना भारतीय दर्शकों को पसंद नहीं आया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ( VVS Laxman ) ने ट्वीट कर कहा कि हरमन का रन आउट टर्निंग प्वाइंट रहा.

Last Updated : Feb 24, 2023, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details