नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण में भारत के विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से पांच रन से हार गई. इस हार का एक कारण रहा हरमनप्रीत का बेहद लापरवाह तरिके से रन आउट होना. वो मैच के 15वें ओवर में आउट हुई. जिस तरह से वो आउट हुई उससे उनपर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जब वो आउट हुई तो उनका बल्ला आगे नहीं बल्कि पीछे था.
हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) ऑस्ट्रेलिया के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी. उसने 34 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली. पारी के दौरान हरमन ने छह चौके और एक छक्का भी लगाया. लेकिन 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी. हरमनप्रीत का बल्ला अगर आगे होता तो वो आउट होने से बच सकती थी. न ही उन्होंने डाइव लगाने की कोशिश की. आउट होने के बाद हालांकि उन्होंने बल्ले पर ही अपना पूरा गुस्सा निकाल दिया. उन्होंने बल्ले को जमीन में दे मारा.