नई दिल्ली: इंडियन महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बावजूद भी टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हरमन टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बन गई हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 101 टी20 मैचों की कप्तानी की है.
हरमनप्रीत कौर ने मैग लैनिंग को दी मात
इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है. लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 टी20 मैचों में कप्तानी की है. अब हरमन 101 टी20 मैचों में कप्तानी करने के साथ उनसे आगे निकल गईं है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लट एडवर्ड्स हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 93 मैचों में कप्तानी की है.