नई दिल्ली :महिला दिवस यानी 8 मार्च को जन्मी हरमनप्रीत कौन ने क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की हरफनमौला खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम इंडिया को अपने अब तक के क्रिकेट करियर में कई मैचों में जीत दिलाई है. अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2009 से करने वालीं हरमनप्रीत अब तक के सफर में 100 से ज्यादा वनडे और टी20 मैच खेल चुकी हैं. 4 मार्च से शुरू हुए WPL 2023 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी अपने नाम किए हैं, जिनमें उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.
WPL लीग का 7वां मैच गुरुवार 9 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस लीग में मुंबई इंडियंस का यह तीसरा मुकाबला होगा. मुंबई टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने केट काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. मुंबई इंडियंस ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा केक काटकर हरमनप्रीत टीम के सभी खिलाड़ियों को खिला रही हैं. इसके साथ सभी खिलाड़ी वीडियो में डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
मुंबई इंडियंस कप्तान हरमनप्रीत कौर
महिला दिवस 8 मार्च 1989 को हरमनप्रीत कौर का जन्म पंजाब के मोगा जिले में हुआ था. इनके पिता जी हरमंदर सिंह भुल्लर वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के खिलाड़ी थे और इनकी मां का नाम सतविंदर है. हरमनप्रीत कौर की रुचि क्रिकेट में बचपन से ही थी. हरमनप्रीत पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आइडल मानती हैं. हरमनप्रीत कौर क्रिकेट करियर की बात करें तो वे एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. ICC महिला वनडे वर्ल्डकप 2022 में हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था.
Harmanpreet Kaur Beat Virat Kohli
2017 वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने 171 रन तूफानी नाबाद पारी खेली थी. इस पारी उन्होंने 115 गेंदों में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे. टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की इस पारी के दम पर 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन स्कोर बनाया था. हरमनप्रीत की यह ताबड़तोड़ पारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज है. उनका यह स्कोर वर्ल्डकप और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा हाई स्कोर है. क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में शतकीय पारी खेलने वालीं हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. हरमनप्रीत ने इस मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. टी20 वर्ल्डकप 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 51 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए थे.
पढ़ें-LSG New Jersey IPL 2023 : लखनऊ ने लॉन्च की नई जर्सी तो फैंस ने कर दिया ट्रोल