दिल्ली

delhi

Harmanpreet Kaur Records : हरमनप्रीत कौर 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी, बनाईं कई रिकॉर्ड

By

Published : Feb 20, 2023, 9:24 PM IST

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लीं. इस मैच के ज़रिए हरमनप्रीत कौर ने अपने 150 टी20 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली :टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर आयरलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच में महज 13 रन की पारी खेल सकी, लेकिन इस दौरान वह दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लीं. इस मैच में उतरते ही हरमनप्रीत कौर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लीं जो महिला और पुरुष क्रिकेटर में कोई नहीं कर सका है. हरमनप्रीत कौर 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की पहली (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गई हैं.

हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस मामले में उन्होंने पुरुष भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने अब तक अपने करियर मे कुल 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. हरमनप्रीत कौर ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 11 जून, 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

यह भी पढ़ें :ICC Womens T20 World Cup IND vs ENG : रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हराया

वहीं हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. हरमनप्रीत ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वह इस मुकाबले में 7वां रन बनाते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया था. वह भारत की पहली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है. हरमनप्रीत से पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और वेस्टइंडीज की स्टैफनी टेलर ने किया है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 124 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली.

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाली टॉप-5 खिलाड़ी

  1. सूजी बेट्स 3820 रन
  2. मेग लैनिंग 3346 रन
  3. स्टैफनी टेलर 3166 रन
  4. हरमनप्रीत कौर 3006 रन
  5. सोफी डिवाइन 2969 रन

ABOUT THE AUTHOR

...view details