दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मन की बात में हरमनप्रीत कौर और विश्वनाथन आनंद ने लिया हिस्सा, श्रोताओं को दिए फिटनेस टिप्स - Harmanpreet Kaur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और शतरंज की दुनिया के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने श्रोताओं को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें अहम टिप्स दिए.

Man ki Baa
मन की बात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 के आखिरी दिन यानी रविवार (31 दिसंबर) को 'मन की बात' के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया. बता दें कि मन की बात रेडियो कार्यक्रम का आज 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए खास है. इस एपिसोड में क्रिकेट महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और शतरंज प्लेयर विश्वनाथन आनंद भी मन की बात के श्रोताओं को अहम टिप्स दिए हैं.

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि,'पीएम मोदी की फिट इंडिया की पहल ने मुझे अपनी फिटनेस का मंत्रा आपके साथ शेयर करने के लिए प्रेरित किया है. आप कब खाते हो और क्या खाते हो इसके बारे में आपको सावधान रहना होगा. बाजरा आपकी इम्यूनिटी बढ़ता है और पचाने में भी आसाना है. निरंतर एक्साइज और 7 घंटे की नींद बॉडी के लिए बहुत जरूरी है. आप ये लगातार करेंगे तो आपको खुद ही इसका रिजल्ट मिल जाएगा. मुझे इसका इस कार्यक्रम में अपनी बात रखने देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद'.

ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने कहा कि,'आप सब ने मुझे चेस खेलते हुए देखा है. चेस खेलने के लिए आपको फिटनेस और फोक्स पर ध्यान देना होता है. मैं फिट रहने के लिए दिन में 2 बाद योगा करता हूं इसके साथ ही में कार्डियो भी हफ्ते में 2 बार करता हूं. मैं हफ्ते में 2 बार एक्ससाइज भी करता हूं और एक दिन का हफ्ते में आराम लेता हूं. आपकी सांसे फोकस करने के लिए मददगार होती है. मन की बात के लोगों के लिए मेरी फिटनेस टीम होगी कि वो शांत रहें और फोक्स करें'.

फिटनेस एक्सपर्ट ऋषभ मल्होत्रा ने कहा कि,'गदा व्यायाम से आप अपना बल, अपनी ताकत, अपना posture और अपनी breathing को भी ठीक कर सकते हैं, तो गदा व्यायाम को अपनाएं और इसे आगे बढ़ाएं. मैं खुद फिटनेस की दुनियां से हूं और हमारा फिटनेस स्टर्टअप है'.

ये भी पढ़ें:मन की बात के 108वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, फिटनेस पर हो रही है बात
Last Updated : Dec 31, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details