मुंबई : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. दोनों ने सोमवार को यहां प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम जीत की राह पर है, भारत ने अभी पहली बार डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को 347 रनों से हराया था. यह पांच दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट में किसी भी महिला टीम की जीत का सबसे बड़ा अंतर है।
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए - हरमनप्रीत कौर
मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. भारतीय महिला टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मुजूमदार के साथ मंगलवार को मंदिर का दौरा किया. भारत गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के साथ वनडे सीरीज खेलेगी. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Dec 26, 2023, 7:21 PM IST
इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से हराया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत ने दूसरी पारी में गेंद से अहम भूमिका निभाई और 23 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि मुंबई में स्थानीय कोच मुनीश बाली के साथ आए दोनों ने मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया.
अमोल मुजुमदार ने हाल ही में महिला राष्ट्रीय टीम के कोच की कमान संभाली थी. उनके नेतृत्व में टीम दोनों टेस्ट मैचों में विजयी रही. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम से भिड़ी. इस मैच में भारत ने लगभग नौ साल बाद महिला टेस्ट की मेजबानी की. भारतीय टीम गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलेगी. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चार नए चेहरों को शामिल किया है.