दुबई:आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में भारत की शीर्ष बल्लेबाज मिताली राज और स्मृति मंधाना बल्लेबाजों में शीर्ष 10 में बनी हुई हैं और ताजा रैंकिंग में क्रमश: नंबर दो और आठवें स्थान पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं.
एकदिवसीय गेंदबाजों में भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी नंबर 4 पर कायम हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के जेस जोनासेन शीर्ष पर हैं. दीप्ति शर्मा ने भी गेंदबाजी चार्ट में अपनी स्थिति में सुधार किया है और एक स्थान की बढ़त के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गईं हैं.
उन्होंने चौथे और पांचवें वनडे में क्रमश: चार ओवरों में 1/49 और 10 ओवरों में 2/42 विकेट के साथ वापसी की. उन्होंने चौथे एकदिवसीय मैच में केवल नौ रन बनाए और पांचवें मैच में बल्लेबाजी नहीं की, जिससे वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक स्थान नीचे गिरकर नंबर 5 पर आ गईं.