दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान - टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन को टीम में जगह दी, जबकि महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में जगह मिली.

hardik-pandya-to-lead-india
टीम इंडिया का ऐलान

By

Published : Jun 15, 2022, 9:07 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 11:05 PM IST

मुंबई:आईपीएल विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में एकमात्र नया चेहरा महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी हैं, जिन्हें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला. त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 400 से अधिक रन बनाए थे.

पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद त्रिपाठी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि चयनकर्ताओं और सभी ने मुझ पर भरोसा किया और मैने जो भी मेहनत की थी, वह रंग लाई. उम्मीद है कि खेलने का मौका मिलने पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में उपकप्तान पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है और घरेलू श्रृंखला के बाद वह इंग्लैंड में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे. विकेटकीपर 36 वर्ष के दिनेश कार्तिक होंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर ईशान किशन और सैमसन दोनों विकेटकीपिंग कर सकते हैं.

भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Last Updated : Jun 15, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details