नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट स्टार हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि हार्दिक फिर से शादी क्यों करना चाह रहे हैं. फैंस इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड है कि इस बार कौन होगी हार्दिक की दुल्हनिया. आज मंगलवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या राजस्थान के उदयपुर में दोबारा शादी करने जा रहे हैं. यह बात तो सभी जानते होंगे कि हार्दिक पहले से ही शादीशुदा हैं. हार्दिक तो फिर अब किससे शादी रचाने जा रहे हैं. वैलेंटाइन डे पर सभी कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देकर स्पेशल सेलिब्रेशन करते हैं. इसके लिए लवर्स पहले से ही प्लानिंग करते है कि किस तरह से वो अपने पार्टनर को सरप्राइज, गिफ्ट देकर सेलिब्रेट करके आज के दिन को खास बनाएंगे. अब ऐसे में यह देखना होगा कि हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्तांकोविक के साथ वैलेंटाइन डे कैसे मनाएंगे.
भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई डांसर नताशा स्टेनकोविक से 1 जनवरी 2020 को सगाई की थी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उसके बाद हार्दिक ने अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक से 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. 30 जुलाई 2020 को हार्दिक की पत्नी नताशा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है और वह 30 जुलाई 2023 में तीन साल के हो जाएंगे. इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या अब कुछ ही महीने बाद फिर से पिता बनने जा रहे हैं. मंगलवार को वैलेंटाइन डे के दिन हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा संग फिर से शादी करेंगे. हार्दिक-नताशा की यह शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ राजस्थान के उदयपुर में होगी. हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक फैमिली संग उदयपुर पहुंच चुके हैं.