नई दिल्ली : राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे में हरफनमौला हार्दिक पांड्या के अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर बहस छिड़ गई है. इसके चलते पूर्व क्रिकेटरों के बीच विवाद शुरू हो गया है. यह विवाद भारत की पारी के 40वें ओवर में हुआ, जब हार्दिक ने डेरिल मिचेल की गेंद को थर्ड मैन पर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ऑफ स्टंप पर लगी. लेकिन ऐसा लग रहा था, जैसे विकेटकीपर टॉस लाथम के दस्तानों से बेल्स नीचे गिरी है. वहीं, गेंद स्टंप के बेहद करीब से गुजरी और मैदानी अंपायरों ने रेफर कर दिया और हार्दिक पांड्या को आउट करार दे दिया गया.
रिप्ले में दिखा गया कि विकेटकीपर न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम स्टंप के बेहद करीब थे. गिल्लियों के बहुत करीब उनके दस्ताने भी थे, जो गेंद के स्टंप के ऊपर से गुजरने के ठीक बाद चमकने लगते थे और कीपर द्वारा सफाई से उठा लिए गए थे. रिप्ले को एक बार फिर देखते हुए अंपायर ने यह जांचने की कोशिश की थी कि गेंद पहले लाथम के दस्ताने स्टंप में लगी थी या विकेट पर. लेकिन उसके बाद क्लीयर हो गया था कि गेंद से ही बेल्स नीचे गिरी थी, दस्तानों से नहीं.