नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल मैच से पहले बाहर हो गए हैं. बता दें, पांड्या कई बड़े मौकों पर टीम को जीत दिला चुके हैं और भारतीय टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिका में अहम भूमिका निभाते हैं.
उनको बांग्लादेश के खिलाफ बाएं टखने में चोट लगी थी. उसके बाद वह बीच मैच से ही मैदान से बाहर चले गए थे. उनके सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद थी. लेकिन स्कैन के बाद तय किया गया कि पांड्या अभी खेलने की स्थिति में नहीं हैं. और भारतीय टीम मैनेजमेंट सेमीफाइनल के लिए कोई किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता. इसलिए, उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.