नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज का आयोजन विश्व कप 2023 के तुरंत बाद होना है. 23 नंवबर से 3 दिसंबर तक ये सीरीज खेली जाने वाली है. अब इस सीरीज में टीम इंडिया के टी20 कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस सीरीज के लिए सेमीफाइनल के बाद टीम का ऐलान होना है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज में वनडे विश्व कप 2023 में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों में एशियन गेम्स 2023 में टीम को गोल्ड मेडल दिलाने वाली टीम के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिनमें रिंकु सिंह, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि विश्नोई और टीम के कप्तान रुतुराज गायाकवाड़ का नाम शामिल हैं.