दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 से बाहर होने पर आई हार्दिक की पहली प्रतिक्रिया, जानिए भावुक पोस्ट में लिखी कौनसी बड़ी बात - हार्दिक पांड्या हुआ विश्व कप से बाहर

भारतीय टीम के उपकप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के विश्व कप 2023 के बाहर होने से फैंस को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी है. अब हार्दिक की पहली प्रतिक्रिया विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद आई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं. अब जहां एक ओर टीम को उनकी कमी खलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर फैंस भी हार्दिक को मिस करने वाले हैं. हार्दिक अब आने वाले मैचों में टीम इंडिया के लिए भले ही खेलते हुए नजर ना आएं लेकिन वो टीम के साथ हमेशा रहेंगे. उन्होंने विश्व कप से बाहर होने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

हार्दिक ने किया इमोशनल पोस्ट
हार्दिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'इस बात को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के बाकी मैचों में नहीं खेल पाऊंगा. मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा. सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. यह अविश्वसनीय है. यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे'.

आईसीसी ने किया था ऐलान

हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ टखने में चोट लगी थी. इसके बाद से वो एनसीए में चोट से उभर रहे थे लेकिन उनके टीम से जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वो अंतिम लीग मैच तक टीम के साथ जुड़ सकते थे. लेकिन आज आईसीसी और बीसीसीआई ने घोषणा कर दी की हार्दिक पांड्या अब विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो गए है. हार्दिक की इस खबर से क्रिकेट प्रेमिया को काफी झटका लगा है.

हार्दिक ने टीम को विश्व कप का खिताब जीतने के लिए बधाई दी है और साथ ही खुद के विश्व कप 2023 से बाहर होने पर दुख भी जताया है. हालंकि टीम इंडिया अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. अब उसका अगला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ रविवार (5 नवंबर) को होने वाला है.

ये खबर भी पढ़ें :पिता थे पहले कोचः इन गलियों-खेतों में शमी ने सीखी स्विंग गेंदबाजी, World Cup में ढाह रहे कहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details