नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं. अब जहां एक ओर टीम को उनकी कमी खलने वाली है तो वहीं दूसरी ओर फैंस भी हार्दिक को मिस करने वाले हैं. हार्दिक अब आने वाले मैचों में टीम इंडिया के लिए भले ही खेलते हुए नजर ना आएं लेकिन वो टीम के साथ हमेशा रहेंगे. उन्होंने विश्व कप से बाहर होने के बाद एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
हार्दिक ने किया इमोशनल पोस्ट
हार्दिक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'इस बात को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के बाकी मैचों में नहीं खेल पाऊंगा. मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा. सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. यह अविश्वसनीय है. यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे'.