दुबई: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन किया. इस वजह से वह बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 आलराउंडर रैंकिंग (ICC T-20 All Rounder Rankings) में आठ पायदान की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए. हार्दिक ने 25 रन खर्च कर तीन विकेट लेने के साथ सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिससे भारत ने रविवार को एशिया कप के अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान को दो स्थान की बढ़त के साथ तीसरे (708 अंक) पायदान पर जाने में मदद मिली है. लेग स्पिनर आदिल राशिद और एडम जम्पा चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी (716) राशिद से एक पायदान ऊपर विराजमान हैं, हालांकि जोश हेजलवुड (792) अंक के साथ सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान रैंकिंग (660) में सात स्थान की बढ़त के साथ शीर्ष-10 में पहुंच गए हैं. वर्तमान में भुवनेश्वर कुमार (661) आठवें स्थान पर हैं, जिनकी पाकिस्तान के खिलाफ 4/26 की शानदार गेंदबाजी ने भारत को जीत में मदद की.