दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hardik pandya record : हार्दिक पांड्या ने टी20 फॉर्मेट में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले इंडियन प्लेयर बने - हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने अब टी20 फॉर्मेट में एक रिकॉर्ड कायम किया है. वर्ल्ड क्रिकेट में खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बना गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 2, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 1:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटनेशनल में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टी20 वर्ल्डकप 2022 खत्म होने के बाद पांड्या 2023 में इस फॉर्मेट में अभी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज की कप्तानी कर चुके हैं. इन तीनों मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या ने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी अच्छी फॉर्म का टी20 सीरीज जीतने में अहम योगदान रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है.

हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज में 66 रन बनाए और कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, अब हार्दिक के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. हार्दिक अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम टी20 फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन और 100 से अधिक विकेट भी दर्ज हैं. IPL में शानदार परफॉर्म करके हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी. अब उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में की जाती है. IPL 2022 में सीजन में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को उसके पहले सीजन में जीत दिलाई.

हार्दिक पांड्या ने कब खेला था पहला टी20 मैच?
साल 2013 में हार्दिक पांड्या ने अपने करियर का पहला टी20 मैच मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. उसके बाद से वह अब तक इस फॉर्मेट में कुल 223 मैच खेल चुके हैं, जिसमें हार्दिक ने 29.42 के औसत से 4002 रन बनाए हैं. हार्दिक के नाम पर इस फॉर्मेट में 15 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं. पांड्या का सर्वाधिक स्कोर 91 रन का है. वहीं, हार्दिक ने टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 27.27 के औसत से कुल 145 विकेट अपने नाम कर र्दज किए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.

पढ़ें-Hardik Pandya on MSD : धोनी के पदचिन्हों पर पांड्या, माही की तरह कर रहे टीम का नेतृत्व

Last Updated : Feb 2, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details