दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार दूसरा टी20 हार कर निराश हैं हार्दिक, आखिर क्यों नहीं पूरा कराया चहल का कोटा..! - भारत बनाम वेस्टइंडीज

हार्दिक की कप्तानी के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं कि जिस खिलाड़ी ने 16वें ओवर में 3 विकेट गिरवाकर टीम को मैच में वापस लाया..आखिर हार्दिक ने उस गेंदबाज को एक और ओवर क्यों नहीं दिया.

Hardik Pandya disappointed after losing the second consecutive T20 Match
कप्तान हार्दिक पांड्या

By

Published : Aug 7, 2023, 3:02 PM IST

जॉर्जटाउन (गुयाना) :वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के बल्लेबाजों से काफी निराश दिखाई दिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम की बैटिंग फ्लॉप रही. भारतीय गेंदबाजों ने काफी हद तक मैच पर काबू पा लिया था, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए और वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही टीम को मैच में बनाए रखा. खासतौर पर 16वें और 17वें ओवर में दो रन देकर भारत ने चार विकेट लेकर मेजबान टीम को बैकफुटपर धकेल दिया, लेकिन एक छोटा टोटल डिफेंड कर रही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा-

“अगर मैं सच कहूं तो हमारी बल्लेबाजी में कमी रही, हम अच्छी बैटिंग कर सकते थे. 160-170 अच्छा टोटल होता.”

बात अगर स्कोर की करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया तिलक वर्मा के अर्धशतक की मदद से 152 रन बना पाई. जवाब में मेजबान टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. जबकि आखिरी ओवरों में गेंदबाजों ने मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया था.

हालांकि चहल के द्वारा एक और गेंदबाजी न कराये जाने की भी चर्चा हुयी. जिस खिलाड़ी ने 16वें ओवर में 3 विकेट गिरवाकर टीम को मैच में वापस लाया..आखिर हार्दिक ने उस गेंदबाज को एक और ओवर क्यों नहीं दिया. आखिर उनकी गेंदबाजी का कोटा क्यों नहीं पूरा कराया गया.

-- आईएएनएस के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details