नई दिल्लीःइंडियन क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों मैदान से दूर हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पांड्या एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ फिर से शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले हार्दिक ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन दोनों ही ग्रैंड शादी चाहते थे. लेकिन कम समय के कारण दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. फिलहाल दोनों एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, हार्दिक और नताशा दोनों राजस्थान के उदयपुर में एक ग्रैंड समारोह में 14 फरवरी को सात फेरे लेंगे. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का शादी समारोह 13 फरवरी से 16 तक चलेगा. इस बीच हल्दी, मेहंदी और संगीत आयोजन किया जाएगा. दोनों ग्रैंड शादी की प्लानिंग पिछले साल नवंबर महीने से कर रहे थे. इससे पहले 29 साल के हार्दिक पांड्या ने 30 साल की नताशा स्टेनकोविक ने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी. जुलाई 2020 में नताशा ने एक बच्चे को जन्म दिया.