दुबई:दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) ग्रुप-ए मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में अपने शानदार वापसी से बेहद खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक (Emotional) पोस्ट डाला. हार्दिक ने चार साल पहले एशिया कप के दौरान ही चोटिल होकर स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाने की अपनी तस्वीर शेयर की. दूसरी तरफ पाकिस्तान मुकाबले की तस्वीर साझा की गई. भावुक हार्दिक ने साथ में लिखा, सेटबैक से बड़ा कमबैक होता है.
पांड्या ने 19वें ओवर में तीन चौके लगाकर टीम को जीत की राह पर ले गए. उन्होंने कुल 17 गेंदों पर 33 रन बनाए, जो कि नबाद रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और दोनों के बीच 29 गेंदों पर 52 रन की साझेदारी हुई. अगर गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 4 विकेट झटककर 26 रन दिए. वहीं, गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शेष दो विकेट लिए.
वहीं हार्दिक का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच का ही है. दरसअल, रविवार को जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी उस वक्त अंत में मैच थोड़ा फंस गया था. भारत को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में पहली गेंद पर ही रवींद्र जडेजा आउट हो गए. इसके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए, उन्होंने सिंगल लिया और हार्दिक पांड्या के पास स्ट्राइक आई. लेकिन हार्दिक जैसे ही स्ट्राइक पर आए तब उन्होंने एक डॉट बॉल खेली. इसी के बाद हार्दिक पांड्या का ये रिएक्शन सामने आया. जहां वो कुछ इस अंदाज में दिखे हैं कि सब तेरा भाई संभाल लेगा.