चेन्नई: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने का कहना है कि टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजी कर सकते हैं. हार्दिक ने आईपीएल के पहले तीन मैचों में मुंबई के लिए गेंदबाजी नहीं की है.
जयवर्धने ने कहा, "हम हार्दिक को आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी की है. उनके कंधे की निगरानी रखी जा रही है और हम चाहते हैं कि वह इस स्थिति में आ जाएं जहां वह गेंदबाजी कर सकें."