दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LLC: हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स, इरफान पठान भीलवाड़ा किंग्स का करेंगे नेतृत्व - भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे हरभजन

इस साल का लीजेंड्स लीग क्रिकेट 16 मैचों का होगा, जो छह शहरों में खेला जाएगा.

Legends League Cricket  harbhajan to lead Bhilwara Kings  LLC  Irfan Pathan  irfan Pathan to lead Manipal Tigers  लीजेंड्स लीग क्रिकेट  इरफान पठान  भीलवाड़ा किंग्स का नेतृत्व करेंगे हरभजन  मणिपाल टाइगर्स का नेतृत्व करेंगे इरफान पठान
Legends League Cricket

By

Published : Sep 2, 2022, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) 16 सितंबर से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में मणिपाल ग्रुप के स्वामित्व वाले मणिपाल टाइगर्स टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) भीलवाड़ा किंग्स की कप्तानी करेंगे. हरभजन 400 विकेट लेने वाले भारत के पहले ऑफ स्पिनर हैं और उन्होंने अपने समय के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

हरभजन ने कहा, सालों से सभी महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मैंने खेल की बारीकियों को देखा और जाना है, जिसने मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनाया है. एक क्रिकेटर के रूप में मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन यहां कुछ ऐसा होगा, जिससे लेकर वास्तव में उत्साहित हूं. मुझे टीम का नेतृत्व करना पसंद है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर दिखाई गई जिम्मेदारी और विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा.

वहीं, पठान ने कहा, आप जो कर रहे हैं उसका आनंद लेने की जरूरत है और उस प्रयास में 100 प्रतिशत देना ही मायने रखता है. यह अवसर शानदार है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम एक टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन करेंगे. 'बड़ौदा एक्सप्रेस' ने कहा कि मसौदे के लिए टीम के नामों पर ध्यान देंगे.

यह भी पढ़ें:किशोर कुमार के बंगले में रेस्टोरेंट शुरू करेंगे कोहली

गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को चार टीमों के एलएलसी में अन्य दो फ्रेंचाइजी का कप्तान घोषित किया गया है. इस साल का एलएलसी 16 मैचों का होगा. यह भारत में पहली बार खेला जाएगा और छह शहरों में इसकी मेजबानी की जाएगी. लीग 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होगी. इसके बाद लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में होगी. प्लेऑफ और फाइनल के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details