नई दिल्ली:हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तुलना में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों, तबरेज शम्सी, केशव महाराज और अंशकालिक एडेन मार्करम की तिकड़ी ने ज्यादा विकेट लिए.
साल 2017 के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी करने वाले 35 साल के अश्विन ने दो मैचों में केवल एक विकेट लिया. वहीं तीसरे मैच में उनकी जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया गया. दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल ने भी केवल दो विकेट चटकाए. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर को लगता है कि अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ रक्षात्मक रुख अपनाया और कहा कि चहल और कुलदीप को फिर से वनडे में आजमाने में कोई बुराई नहीं है. जो साल 2019 विश्व कप के बाद से एक साथ नहीं खेले हैं.
यह भी पढ़ें:युवराज सिंह के घर गूंजी किलकारी, हेजल कीच ने बेटे को दिया जन्म
हरभजन ने इंडिया टुडे को बताया, मुझे लगता है कि इन दो लोगों (ईशांत शर्मा और अश्विन) ने टीम इंडिया के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, चाहे आप टेस्ट क्रिकेट की बात करें या वनडे की. आर अश्विन के लिए पूरे सम्मान के साथ, मुझे लगता है कि वह एक चैंपियन गेंदबाज है. लेकिन वनडे क्रिकेट में, अब समय आ गया है कि भारत एक विकल्प की तलाश करे, जो और ज्यादा बेहतर कर सके.