दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Harbhajan Singh अगले हफ्ते कर सकते हैं संन्यास का एलान

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. हरभजन सिंह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आ सकते हैं.

Harbhajan Singh Retirement  harbhajan retirement international cricket  ipl team coaching  IPL से संन्यास  हरभजन सिंह  इंडियन प्रीमियर लीग
Harbhajan Singh Retirement

By

Published : Dec 7, 2021, 5:46 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ के अहम सदस्य के रूप में नजर आएंगे. पिछले आईपीएल के पहले चरण में 41 साल के हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से कुछ मुकाबले खेले थे, लेकिन लीग के यूएई चरण में एक भी मैच नहीं खेले.

ऐसे में उम्मीद है कि हरभजन अगले हफ्ते प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा करेंगे. इसके बाद उनके कुछ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ से जुड़ने की पेशकश में से किसी एक को स्वीकार करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, यह भूमिका सलाहकार, मार्गदर्शक या सलाहकार समूह का हिस्सा बनने की हो सकती है. लेकिन वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है, वह उसके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहती है. वह नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने में भी फ्रेंचाइजी की मदद करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा. हरभजन ने हमेशा खिलाड़ियों को निखारने में रुचि दिखाई है और एक दशक तक मुंबई इंडियन्स से जुड़े रहने के दौरान बाद के कई साल तक टीम के साथ उनकी यही भूमिका थी.

यह भी पढ़ें:Ravi Shastri ने बताया Virat Kohli क्यों हैं इतने सफल

पिछले साल केकेआर के साथ जुड़े रहने के दौरान हरभजन ने वरूण चक्रवर्ती का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया. आईपीएल के पिछले सत्र की खोज रहे वेंकटेश अय्यर ने इससे पहले खुलासा किया था कि हरभजन ने केकेआर की ओर से उनके एक भी मैच नहीं खेलने से पहले कुछ नेट सत्र के बाद कहा था कि वह लीग में सफल रहेंगे.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने स्पिन गेंदबाजी कौशल को विकसित करने की मांग की

यहां तक कि पिछले सत्र में केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन ने भी टीम चयन के मामलों में हरभजन की सलाह मानी थी. सूत्र ने कहा, हरभजन सत्र खत्म होने के बाद संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहता है. एक फ्रेंचाइजी के साथ उसने विस्तृत बात की है, जिसने काफी रुचि दिखाई है. लेकिन करार की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही वह इस बारे में बात करना पसंद करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details