हैदराबाद:भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की है. हरभजन सिंह ने अपने 23 साल के इस सफर को अलविदा कहते हुए क्रिकेट के हर प्रारुप से संन्यास की घोषणा की है.
हरभजन ने कहा, "सभी अच्छी चीजों का अंत होता है और आज में अपने 23 साल के इस करियर को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे जिंदगी में सबकुछ दिया है. मैं सबको शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरे इस सफर को और भी खूबसूरत और यादगार बनाया."
बता दें कि हरभजन ने अपने खेले हुए कुल 103 टेस्ट मैचों में 417 टेस्ट विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 236 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 269 विकेट लेने में सफल रहे वहीं 28 टी-20 मुकाबलों में 25 विकेट लिए हैं.
हरभजन ने काफी समय से अंतरराष्ट्रीय मैदान पर भारत के लिए कदम नहीं रखा था उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 1998 में शारजांह में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था तो वहीं उनहोंने देश के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2016 में ढाका में यूएई के खिलाफ खेला था.