लंदन: भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ उन 18 क्रिकेटरों में शामिल है जिन्हें मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने मंगलवार को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की.
लंदन स्थित एमसीसी को क्रिकेट नियमों का संरक्षक माना जाता है.
हरभजन और श्रीनाथ का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है. हरभजन के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट दर्ज हैं और वह खेल के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में तीसरे नंबर पर हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्होंने 700 से ज्यादा विकेट लिये हैं.
श्रीनाथ अभी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के एलीट पैनल (शीर्ष स्तर) के मैच रेफरी है. वह भारत के महान तेज गेंदबाजों में शामिल हैं . उन्होंने एकदिवसीय में 315 और टेस्ट में 236 विकेट लिये हैं.
MCC ने यहां जारी बयान में कहा, "इस साल की सूची में 12 टेस्ट खेलने वाले देशों में से आठ को प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिसमें आधुनिक खेल के कुछ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी भी शामिल है."
भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के चार-चार खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया है. इसमें वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया के दो और न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे तथा श्रीलंका के एक - एक खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-टी20 विश्व कप| केएल राहुल से आगे देखना मुश्किल: विराट कोहली