नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज वेंकटेश ने अपने जीवन के 54 साल पूरे कर लिए हैं. वर्ल्डकप 1996 में पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई नोक-झोंक यादगार बन गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेंकटेश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वेंकटेश की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन फोटो के साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. सोशल मीडिया पर वेंकटेश को बर्थडे विश करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आकड़ों के अनुसार वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम भारतीय टीम से कभी नहीं जीत पाई है. वर्ल्डकप 1996 के नॉकआउट राउंड में पाकिस्तान और भारत आमने-सामने था. यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस मैच के दौरान वेंकटेश और आमिर सोहेल के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा खूब सुर्खियों में रहा था. भारत द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आमिर सोहेल और सईद अनवर की पाकिस्तानी जोड़ी ने पहले 10 ओवरों में ही 84 रन स्कोर कर लिए थे. इसके बाद अनवर आउट हो गए थे और सोहेल क्रीज पर टिके रहे.