दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Venkatesh Prasad 54th Birthday : वेंकटेश प्रसाद का 54वां बर्थडे आज, BCCI ने दी बधाई - Venkatesh Prasad Birthday

Happy Birthday Venkatesh Prasad : पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वर्ल्डकप 1996 में पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल के साथ हुए विवाद के लिए वेंकटेश को किया जाता है. आखिर क्या मामला था यह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Happy Birthday Venkatesh Prasad
Happy Birthday Venkatesh Prasad

By

Published : Aug 5, 2023, 8:34 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज वेंकटेश ने अपने जीवन के 54 साल पूरे कर लिए हैं. वर्ल्डकप 1996 में पाकिस्तानी खिलाड़ी आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई नोक-झोंक यादगार बन गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेंकटेश को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वेंकटेश की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन फोटो के साथ ही एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. सोशल मीडिया पर वेंकटेश को बर्थडे विश करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

आकड़ों के अनुसार वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम भारतीय टीम से कभी नहीं जीत पाई है. वर्ल्डकप 1996 के नॉकआउट राउंड में पाकिस्तान और भारत आमने-सामने था. यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस मैच के दौरान वेंकटेश और आमिर सोहेल के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा खूब सुर्खियों में रहा था. भारत द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आमिर सोहेल और सईद अनवर की पाकिस्तानी जोड़ी ने पहले 10 ओवरों में ही 84 रन स्कोर कर लिए थे. इसके बाद अनवर आउट हो गए थे और सोहेल क्रीज पर टिके रहे.

आमिर सोहेल ने मैच के 15वें ओवर में वेंकटेश प्रसाद की बॉल पर शानदार चौका जड़ा. इसके बाद सोहेल ने उत्साहित होकर वेंकटेश को उकसाया. सोहेल ने वेंकटेश को बैट से इशारा करते हुए फिर से शॉट लगाने की बात कही थी. इसके जवाब में वेंकटेश ने ऐसी गेंद डाली कि सोहेल देखते ही रह गए और कुछ समझ नहीं पाए. सोहेल ने जल्द बाजी में उसी गेंद पर फिर से शॉट खेलना चाहा लेकिन वह बोल्ड हो गए थे. उस समय से वेंकटेश का 'सेंड ऑफ' तरीका फेमस हो गया.

खेल की खबरें पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details