नई दिल्ली: अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि टी20 विश्व कप लिए टीम में शामिल होने पर काफी खुश हैं. अश्विन को बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में शामिल किया गया. अश्विन ने कुछ प्रेणादायक शब्दों को साझा किया जो उन्होंने 2017 में टीम से बाहर होने के बाद हजारों बार अपनी डायरी में लिखा था.
अश्विन ने ट्विटर पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 2017: मैंने इन शब्दों को हजारों बार अपनी डायरी में लिखा था तब जाके इसे दिवार पर लगाया. इन शब्दों का हम जब अपने जीवन में उपयोग करते हैं तो वो ज्यादा शक्तिशाली होते हैं. मैं काफी खुश और उत्साहित हूं.