आगरा : आईपीएल में गुजरात जायंट्स टीम की ओर से खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शुक्रवार को आगरा आए. तेवतिया ने इस दौरान प्राचीन कैलाश मंदिर में भगवान शंकर के दर्शन कर पूजा अर्जना की. इसके साथ ही उन्होंने जगदीशपुरा क्षेत्र में गढ़ी भदौरिया स्थित बैजंती देवी प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आगरा के कई खेल संगठन और सामाजिक संगठानों ने क्रिकेटर राहुल तेवतियां का चांदी का मुकुट पहनाकार स्वागत किया गया. गुजरात जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वे मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की अपनी अलग अहमियत
मीडिया से रूबरू होने पर क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने कहा कि, 'आईपीएल ने क्रिकेट में बहुत सुधार किया है. क्रिकेट का टी 20 फॉर्मेट हो, वनडे फॉर्मेट हो या फिर टेस्ट फॉर्मेट. तीनों ही फॉर्मेट की अपनी अलग अहमियत है. जिन्हें नकारा नहीं जा सकता है. आज युवाओं के पास क्रिकेट में करियर बनाने और सफलता पाने के बहुत मौके हैं. अपनी मेहनत के दम पर ही उन्होंने यह मुकाम और सफलता पाई है. अभी आगे भी इसी तरह से अपनी तैयारी जारी रखनी है'.