नई दिल्ली :हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ( जीटी ) की टीम आईपीएल के नए सीजन में नए नई ड्रेस में नजर आएगी. जीटी ने नए सीजन के लिए नई जर्सी तैयार की है. इस जर्सी का अनावरण हो गया है. सभी खिलाड़ी नई जर्सी पहन कर सीजन की शुरूआत करेंगे. गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में ही आईपीएल में एंट्री की थी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टाइटंस राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी थी.
गुजरात टाइटंस के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी नई जर्सी रिलीज की है. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को होगा. 52 दिनों तक आईपीएल 16 का सीजन चलेगा. इस दौरान 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल में 18 डबल हेडर ( एक दिन में दो मैच ) मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर के दिन पहला मैच दिन में 3:30 बजे और दूसरा मैच रात 7:30 बजे खेला जाएगा. आईपीएल के मुकाबले 10 शहरों में होंगे. पहली बार गुवाहटी और धर्मशाला में भी मैच होंगे.
आईपीएल में भाग ले रही 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं. ग्रुप बी में पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. सभी टीम लीग में 14 मुकाबले खेलेंगी. 14 में से सात मैच घरेलू मैदान और सात विपक्षी टीमें के घर में होंगे.
मुंबई इंडियंस पांच बार बनी हैं चैंपियन
आईपीएल के पहले सीजन का आगाज 18 अप्रैल 2008 को हुआ था. अभी तक इसके 16 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है जिसने पांच बार खिताब जीता है. मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनीं थी.
इसे भी पढ़ें-WPL Today Fixtures : आरसीबी हार चुकी है तीन मुकाबले, आज यूपी वॉरियर्ज से टक्कर