मुंबई :महिला प्रीमियर लीग के आयोजकों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर सभी के लिए महिला प्रीमियर लीग के मैच को मुफ्त देखने की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. इस दौरान 8 मार्च को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच में प्रवेश निशुल्क होगा.
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच न ब्रेबोर्न स्टेडियम में 8 मार्च को खेले जाने वाले मैच में सभी के लिए फ्री एंट्री कर दी गयी है. इसके लिए कल मैच के दौरान जानकारी भी प्रसारित की गयी. आयोजकों की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच मैच में दर्शकों की एंट्री निशुल्क होगी.
आपको बता दे कि महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सत्र कई मायनों में अनूठा होने जा रहा है, लेकिन टूर्नामेंट जिस तरह से अलग रंग दिख रहे हैं, उससे इसके प्रति लोगों का रुझान जरूर बढ़ेगा. महिला सशक्तिकरण के दिन ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच मैच प्रवेश नि: शुल्क होगा.
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 8 मार्च को महिलाओं की सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस प्रकार, महिलाओं के लिए एकजुटता दिखाने के लिए WPL ने विशेष दिन पर यह पहल की गयी है. आरसीबी और मुंबई इंडियन के बीच टूर्नामेंट के चौथे मैच के दौरान इस खबर की घोषणा की गई थी, जिसकी पुष्टि डब्ल्यूपीएल ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की है.
इसे भी देखें..WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स व यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला आज, आमने सामने होंगी 2 दिग्गज