दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Gujarat Giants unveil jersey : ऑरेंज कलर की जर्सी में दिखेंगी खिलाड़ी, जल्द होगी कप्तान की घोषणा - WPL

Gujarat Giants unveil jersey : विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो रहा है. सीजन को लेकर फ्रैंचाईजी तैयारियों में जुटी हैं. मुंबई इंडियन के बाद गुजरात जायंट्स ने भी टीम की जर्सी रिलीज कर दी है.

Gujarat Giants unveil jersey
Gujarat Giants

By

Published : Feb 27, 2023, 9:14 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 9:34 AM IST

अहमदाबाद : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने रविवार को टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया. फ्रैंचाइजी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ऑरेंज कलर की जर्सी का वीडियो शेयर किया गया. जर्सी पर दहाड़ता हुआ शेर नजर आ रहा है. डब्ल्यूपीएल का पहले संस्करण में पांच टीमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स भाग ले रही हैं. स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.

महिला प्रीमियर लीग ( WPL ) में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग का पहला मुकाबला 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. टूर्नामेंट में चार डबल हेडर होंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 और दूसरा शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 11-11 मुकाबले होंगे. गुजरात जायंट्स की टीम जल्दी ही टीम कप्तान की भी घोषणा कर सकती हैं. सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर जायंट्स की कप्तान हो सकती हैं.

गुजरात जांयट्स शेड्यूल
गुजरात जायंट्स डब्ल्यूपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियन के साथ खेलेगी. 5 मार्च को दूसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स से होगा. जायंट्स तीसरे मुकाबले में 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी. चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स से 11 मार्च को होगा. 5वां मैच गुजरात जायंट्स 14 मार्च को मुंबई इंडियन से खेलेगी. छठा मैच दिल्ली कैपिटल्स, से 16 मार्च, 7वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 18 मार्च, 8वां मैच यूपी वॉरियर्स से 20 मार्च को खेलेगी.

इसे भी पढ़ें-Mumbai Indians Launch Jersey: मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की जर्सी, ब्लू और ऑरेंज कलर का दिखा कॉम्बिनेशन, देखें

गुजरात जायंट्स टीम :
एशलेग गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ली गाला, अश्वनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील.

Last Updated : Feb 27, 2023, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details