अहमदाबाद : महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने रविवार को टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया. फ्रैंचाइजी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ऑरेंज कलर की जर्सी का वीडियो शेयर किया गया. जर्सी पर दहाड़ता हुआ शेर नजर आ रहा है. डब्ल्यूपीएल का पहले संस्करण में पांच टीमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स भाग ले रही हैं. स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है.
महिला प्रीमियर लीग ( WPL ) में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. लीग का पहला मुकाबला 4 मार्च को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. टूर्नामेंट में चार डबल हेडर होंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 और दूसरा शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 11-11 मुकाबले होंगे. गुजरात जायंट्स की टीम जल्दी ही टीम कप्तान की भी घोषणा कर सकती हैं. सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर जायंट्स की कप्तान हो सकती हैं.