मुंबई:आक्रामक हरफनमौलाओं से भरी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स सोमवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग में एक दूसरे के खिलाफ पदार्पण करेंगी तो उनका इरादा जीत के साथ आगाज करने का होगा. गुजरात की पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं. दोनों फॉर्म में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं.
वैसे वानखेड़े स्टेडियम पर गेंदबाजों को उछाल मिल सकती है, जिससे उन्हें सावधान रहना होगा. गुजरात के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगा, जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का काफी अनुभव है. छक्के जड़ने में उस्ताद हार्दिक को बल्लेबाजी क्रम में और ऊपर आना होगा. इसी तरह राहुल तेवतिया भी आईपीएल में एक मैच के चमत्कार का ठप्पा हटाने की कोशिश में होंगे. वह पहले ही कह चुके हैं कि बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी से खेलना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: जब अनोखे अंदाज में डांस करने लगे Dwayne Bravo
हरफनमौला विजय शंकर के चार ओवर भी महत्वपूर्ण होंगे. ये तीनों अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और गुजरात को उम्मीद होगी कि ये एक ईकाई के रूप में सोमवार को अच्छा प्रदर्शन करें. कर्नाटक के अभिनव मनोहर और डेविड मिलर मध्यक्रम में उतरेंगे. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी नेतृत्व करेंगे. वह अपने प्रदर्शन के दम पर साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की टीम में चयन का दावा पुख्ता करना चाहेंगे. लेग स्पिनर राशिद खान भी मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिन्हें वानखेड़े स्टेडियम पर गेंदबाजी में मजा भी आता है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज DC vs MI & PK vs RCB के बीच होगी टक्कर
लखनऊ के लिए बहुत कुछ कप्तान केएल राहुल पर निर्भर होगा, जो दक्षिण अफ्रीका के क्विंटोन डिकॉक के साथ पारी की शुरूआत करेंगे. दोनों तकनीक के भी धनी है और उनके पास हर तरह के शॉट्स भी हैं. लखनऊ के पास भी दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर जैसे हरफनमौला हैं और मध्यक्रम में मनीष पांडे का अनुभव काम आएगा.