दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL निलंबन के बाद स्थगित या किसी अन्य स्थान पर हो सकता है टी20 विश्व कप: ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, "आम जनता में कोविड संक्रमण के बढ़ने और मौतों तथा कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाये जाने के कारण आईपीएल 2021 का निलंबन इस बात को याद दिलाता है कि यह खेल अभेद्य नहीं है."

Greg chappell on T20 world cup venue
Greg chappell on T20 world cup venue

By

Published : May 9, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के निलंबन से पता चलता है कि क्रिकेट अभेद्य नहीं है और कोविड-19 के कारण भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के स्थगित या किसी अन्य स्थान पर आयोजित किये जाने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.

कड़े जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया.

चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, "आम जनता में कोविड संक्रमण के बढ़ने और मौतों तथा कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाये जाने के कारण आईपीएल 2021 का निलंबन इस बात को याद दिलाता है कि यह खेल अभेद्य नहीं है."

भारत अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है तथा यहां हर दिन चार लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. भारत में ही अक्टूबर - नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है.

चैपल ने कहा, "वर्तमान माहौल को देखते हुए आईपीएल का निलंबन मिसाल पेश कर सकता है और इसके बाद भारत में साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित या किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सकता है."

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विभिन्न कारणों से खेल प्रभावित होता रहा है.

चैपल ने कहा, "पूर्व में भी विभिन्न कारणों से दौरे और मैच रद करने पड़े थे. इनसे कुछ कहानियां जुड़ी थी जिनमें से कुछ दुखद तो कुछ मनोरंजक थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details