मेलबर्न:न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का चेयरमैन चुना गया. बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया.
आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की. बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा.