अहमदाबाद:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहना की और साथ ही सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को अहम करार दिया.
बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित की ये पहली सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद रोहित ने कहा, "सीरीज जीतना हमेशा अच्छा अहसास होता है, इसमें कोई शक नहीं. आज हमने कुछ चुनौतियों का सामना किया और इनसे निपटते हुए सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो महत्वपूर्ण था."
शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद सूर्यकुमार (64) और राहुल (49) के बीच साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, "हमें इसी परिपक्वता की जरूरत है. सम्मानजनक स्कोर के लिये यह अहम थी."
रोहित ने कहा, "पूरी इकाई ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इन खिलाड़ियों के लिये ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण है. तभी आप उन्हें पहचान सकते हो. आज की पारी सूर्यकुमार का आत्मविश्वास बढ़ायेगी. पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. उसने बल्लेबाजी की और जो टीम चाहती थी वो किया. राहुल ने भी और अंत में दीपक हुड्डा ने भी."
ये भी पढ़ें- कप्तान से तारीफ सुनकर बहुत अच्छा लगा: प्रसिद्ध कृष्णा