दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रीम स्वान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ की - बाबर आजम की बल्लेबाजी

रविवार यानी 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने भारत पर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की. इसको लेकर ग्रीम स्वान ने बाबर आजम की तारीफ की है.

Swann praises Babar Azam  Graeme Swann  praises  Pakistan captain Babar Azam  Babar Azam batting  ग्रीम स्वान  कप्तान बाबर आजम  बाबर आजम की बल्लेबाजी  ग्रीम स्वान ने बाबर आजम की तारीफ की
Swann praises Babar Azam

By

Published : Oct 26, 2021, 6:24 AM IST

दुबई:दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने भारत पर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की. इस बारे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तारीफ की है.

बता दें, बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 152 रनों की साझेदारी करके टीम को बेहतरी जीत दिलाई. इस मैच में रिजवान ने 55 गेंदों पर 79 रन बनाए तो कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदा, 130 रनों से दी मात

स्वान ने कहा, कप्तान बाबर आजम बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर मैं काफी खुश हूं. स्वान ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के बारे में बताया, पावर प्ले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें:लखनऊ और अहमदाबाद होंगी IPL की दो नई टीमें

ग्रीम स्वान ने कहा, उनके द्वारा भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को जल्दी आउट किए जाने से पाकिस्तान ने मैच को अपने पक्ष में कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details