दुबई:दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने भारत पर पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की. इस बारे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तारीफ की है.
बता दें, बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 152 रनों की साझेदारी करके टीम को बेहतरी जीत दिलाई. इस मैच में रिजवान ने 55 गेंदों पर 79 रन बनाए तो कप्तान बाबर आजम ने 52 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:टी-20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह रौंदा, 130 रनों से दी मात