दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बकरीद से पहले कामरान अकमल के घर से बकरा चोरी, पुलिस तलाश में जुटी - कामरान अकमल

यह बकरा लाहौर की सोसाइटी में बने कामरान के घर में बंधा था, जिसे शुक्रवार तड़के चोर खोलकर ले गए. घर से बकरे की चोरी के बाद हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा के प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई.

Kamran Akmal News  Kamran Akmal  Goat stolen from Kamran s house  कामरान अकमल के घर से बकरा हुआ चोरी  कामरान अकमल  बकरीद  पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज  कामरान अकमल  बकरा चोरी
Kamran Akmal

By

Published : Jul 9, 2022, 11:42 AM IST

इस्लामाबाद: देश-विदेश में बकरीद को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. आरोपियों ने इस बार दिग्गज क्रिकेटर के घर को निशाना बनाया है. दरअसल अज्ञात आरोपियों ने पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के घर से उनका बकरा चोरी कर लिया गया है. क्रिकेटर ने बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए खरीदा था, लेकिन दो दिन पहले ही चोरी हो गई.

शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार अकमल के परिवारवालों ने एक दिन पहले छह बकरों को कुर्बानी के लिए लाया था. लाहौर में अपने निजी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर उन्हें एक साथ बांध दिया था. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात तड़के करीब तीन बजे हुई जब बकरों की पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था.

90 हजार थी कीमत:अकमल के पिता मोहम्मद अकमल के अनुसार लापता बकरा इन छह बकरों में सबसे अच्छा था और उसकी कीमत 90,000 रुपये थी. क्रिकेटर के परिवार को आश्वासन दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड जल्द पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें:अश्विन टेस्ट से बाहर हो सकते है तो टी-20 टीम से कोहली को भी हटाया जा सकता है: कपिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details