हैदराबाद:स्टार क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी भारतीय मूल की गर्लफ्रेंड विनी रमन से शादी कर ली है. मैक्सवेल और उनकी लेडी लव विनी रमन ने दो साल पहले, 14 मार्च 2020 को सगाई के बंधन में बंधे थे.
बता दें, मैक्सवेल और रमन लंबे समय से एक साथ थे. यह दोनों 18 मार्च को शादी के अटूट बंधन में बंध गए. इन दोनों को कोरोना के चलते शादी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. वहीं IPL फ्रेंचाइजी RCB ने भी इस नए शादी शुदा जोड़े को बधाई दी है.
33 साल के मैक्सवेल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की, जिसमें वो अपनी पत्नी विनी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और दोनों की ऊंगलियों में अंगूठी नजर आ रही है. उन्होंने इस तस्वीर का कैप्शन देते हुए लिखा कि प्यार पूरा होने की तलाश है और मैं आपको साथ पूर्ण महसूस कर रहा हूं (18-03-22). इन्होंने एक अन्य तस्वीर भी साझा की, जिसमें सादी के बाद मैक्सी और विनी एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां किया था प्रपोज
मैक्सवेल ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. मैक्सवेल का कहना था कि उन्होंने स्कूली बच्चों और लोगों से घिरे पोर्ट मेलबर्न के पास एक पब्लिक पार्क में विनी को प्रपोज किया था. क्योंकि बीच पर प्रपोज करने की उनकी पहली प्लानिंग को पलीता लग चुका था.