दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बीच में लाइट शो न करने की मांग उठाई, खिलाड़ियों के लिए इसे भयानक बताया - ग्लैन मैक्सवेल लाइट शो

नीदरलैंड के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में खेले गए मैच में वनडे विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बीच में लाइट शो न करने की मांग उठाई है. उन्होंने इसे आयोजकों का सबसे मूर्खतापूर्ण विचार बताया है.

glenn maxwell on light show
ग्लेन मैक्सवेल लाइट शो

By PTI

Published : Oct 26, 2023, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : भारत में हो रहे आईसीसी विश्व कप के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टेडियम में ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो का आयोजन किया जा रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल इससे खुश नहीं है.

मैक्सवेल ने बुधवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि यह दर्शकों के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है. उन्होंने कहा, 'मैंने बिग बैश लीग के इस तरह का अनुभव किया है. उस दौरान पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गयी थी. लाइट शो के लिए अंधेरा होने के बाद जब फिर से लाइट जलने पर ऐसा लगाता है जैसे इससे आंखे चौंधिया रही है और सिरदर्द हो रहा है'.

मैक्सवेल ने आगे कहा, 'लाईट शो के बाद आंखों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी भरा विचार है'.

उन्होंने कहा, 'पर्थ स्टेडियम की रोशनी खराब हो गई थी और मैं बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर था और मुझे फिर से सामंजस्य बैठाने में काफी समय लग गया. ऐसे में बस जितना संभव हो मैं आंखों को छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हूं. यह एक भयानक विचार है'.

मैक्सवेल ने कहा, 'यह प्रशंसकों के लिए अच्छा है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details